आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर बीहट नगर क्षेत्र में किया गया भ्रमण

आरएसएस के शताब्दी वर्ष निमित्त व्यापक गृह संपर्क अभियान के तहत रविवार को बीहट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23, 25, 26, 33 सुदी स्थान, वार्ड 34, 35 पुराना टोला चकिया, कसहा, चानन बिंद टोली के घरों में स्वयंसेवकों की टोली द्वारा हरेक परिवारों से मिलकर संघ की 100 वर्षों की सतत यात्रा एवं वर्तमान में संघ द्वारा चलाये जा रहे पंच परिवर्तन के बारे में संवाद करते क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम चलाया गया.

By MANISH KUMAR | November 30, 2025 9:28 PM

बीहट. आरएसएस के शताब्दी वर्ष निमित्त व्यापक गृह संपर्क अभियान के तहत रविवार को बीहट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23, 25, 26, 33 सुदी स्थान, वार्ड 34, 35 पुराना टोला चकिया, कसहा, चानन बिंद टोली के घरों में स्वयंसेवकों की टोली द्वारा हरेक परिवारों से मिलकर संघ की 100 वर्षों की सतत यात्रा एवं वर्तमान में संघ द्वारा चलाये जा रहे पंच परिवर्तन के बारे में संवाद करते क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम चलाया गया. नगर कार्यवाह चंदन कुमार ने कहा कि इस वर्ष 2025 विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के 100 गौरवशाली वर्ष पूरा कर 101वें वर्ष में प्रवेश किया है. इन 100 वर्षों की यात्रा में हम स्वयंसेवकों ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. सेवा, समर्पण एवं संघर्ष के दम पर हमने कई लक्ष्यों को हासिल किया और आगे निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आज करोड़ों स्वयंसेवक मां भारती की सेवा में निरंतर अग्रसर है. जिला श्रमिक कार्य प्रमुख शंभु कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ की गौरवशाली यात्रा के साथ ही हम सब नगरवासियों के बीच सर संघचालक का आह्वान पंच परिवर्तन के विषयों के संबंध में आग्रह क्षेत्रवासियों से कर रहे हैं. इसके अंतर्गत लोगों से सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन एवं स्वदेशी के विषयों पर चर्चा करते हुए एक सशक्त, स्वाबलंबी एवं खुशहाल समाज बनाने के लिए पंच परिवर्तन में समाहित विषयों को अपनाने का आग्रह हम लोगों से कर रहे हैं. कार्यक्रम में विहिप नगर मंत्री गौतम कुमार, मठ-मंदिर प्रमुख संजय कुमार, हीरालाल सिंह, बरौनी थर्मल पावर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरविंद राय, महामंत्री शंकर शर्मा, अरूण कमलबंधु, चानन बिंद टोली के वार्ड सदस्य सुधीर कुमार एवं वार्ड पंच सुरेश राय, टोनी, ललन, नगर शारिरिक प्रमुख सूरज कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख चितरंजन कुमार, बस्ती प्रमुख मनीष कुमार सहित टोली में दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है