उत्पाद पुलिस से बचने के लिए युवक ने पानी भरे गड्ढे में लगायी छलांग, डूबने से हुई मौत

बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव में गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | October 18, 2025 10:11 PM

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव में गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर संध्या आठ बजे की बात कही जा रही है. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने बखरी खगड़िया मुख्य पथ को कुछ देर के लिए जाम कर उत्पाद विभाग के पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. परिजनों ने बताया कि डरहा गांव के तीन युवक बखरी-खगड़िया मुख्य पथ पर खड़े थे. इसी बीच बेगूसराय की उत्पाद विभाग की वाहन को देखकर वे लोग भागने लगे. इस दौरान एक आदमी को उत्पाद विभाग पकड़ लिया. वही दूसरा आदमी भागने में सफल हो गया. जबकि डरहा गांव के निवासी चमरू सदा के लगभग 45 वर्षीय पुत्र गणेश सदा पुलिस से बचने के लिए पवार हाउस के समीप पानी भरा हुआ गड्ढा में छलांग लगा दी, जिससे डुबने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना कि सूचना मिलते ही परिजन ने गड्ढे में उसकी तलाश शुरू की. लगभग दो घंटे के बाद गणेश सदा का शव बरामद किया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर आक्रोशित परिजनों को एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार, सीओ राकेश कुमार चौधरी समझा-बुझाकर मामला को शांत करा जाम को हटाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पत्नी को भी घटना के बाद बेहोशी के साथ ही तबियत खराब होने लग गयी. जिसे पुलिस वाहन से इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों में उत्पाद विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है. वही अगले दिन शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है