Begusarai News : स्कूल जाते समय रास्ते से गायब हुए तीन किशोर बरामद
खांजहांपुर पंचायत से स्कूल जा रहे तीन किशोर रास्ते में गायब हो गये, जिससे गांव में खलबली मच गयी.
चेरियाबरियारपुर. खांजहांपुर पंचायत से स्कूल जा रहे तीन किशोर रास्ते में गायब हो गये, जिससे गांव में खलबली मच गयी. लापता किशोरों के परिजन मुखिया के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. मुखिया ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजबीन की. सूचना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों किशोरों को गढ़पुरा जाने वाले रास्ते गुआवाड़ी घाट के समीप से बरामद कर थाना ले आयी. वे घर से घूमने की शरारत में निकले थे. पिता का एटीएम कार्ड लेकर समस्तीपुर गये और वहां 200 रुपये निकाले. शाम ढलते ही घर की याद सताने लगी, तो वे वापस लौट रहे थे. रास्ते में भय के कारण रातभर रुके और सुबह गुआवाड़ी घाट के पास पुलिस से मिले. पुलिस ने किशोरों को पकड़ा और सुरक्षा में थाना ले आयी. बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर तीनों किशोरों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. तीनों किशोर कर्मजीत कुमार के पुत्र अवनीश, रामप्रकाश महतो के पुत्र राकेश और विजय कुमार के पुत्र कुंदन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
