बछवाड़ा में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित अयोध्या टोल ठाकुरवाड़ी के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गये.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित अयोध्या टोल ठाकुरवाड़ी के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दो घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घायल की पहचान रानी एक पंचायत के नारेपुर अयोध्या टोल गांव निवासी कल्पु साह का पुत्र धारो साह, दिलीप ठाकुर का पुत्र करण ठाकुर व धारो ठाकुर की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय की तरफ से अयोध्याटोल की तरफ जा रहे बाइक चालक ठाकुरवाड़ी के समीप पहुंचते ही अयोध्या टोल गांव की तरफ से प्रखंड कार्यालय की तरफ जा रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गया. टक्कर के बाद बाइक पलट गया. जिस कारण दोनों बाइक चालक समेत सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
