बिजली चोरी करने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम के लिए विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा विभिन्न गांवों में छापामारी की गयी.

By MANISH KUMAR | April 27, 2025 9:46 PM

नावकोठी. विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम के लिए विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा विभिन्न गांवों में छापामारी की गयी. छापेमारी के क्रम में तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इनके विरुद्ध थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा- 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जेइ नीरज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में महेशवाड़ा के वार्ड संख्या 02 के आवासीय परिसर में छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा अवैध रूप से मीटर के पहले सर्विस तार छीलकर विद्युत ऊर्जा उपयोग किया जा रहा था. इससे नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड को 20 हजार 970 रुपये बिजली राजस्व की क्षति हुई है. वहीं इसी पंचायत के नौलखा के सुबोध कुमार भी मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इससे कुल 31 हजार 541 रुपये बिजली राजस्व की क्षति का आकलन किया गया है. इसी पंचायत के नौलखा में ही बबलू महतो के यहां छापामारी के क्रम में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इससे 20 हजार 862 रुपये राजस्व क्षति का आकलन किया गया. छापामारी दल में जेइ नीरज कुमार के अलावे तकनीकी सहायक संजय कुमार, कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार, मानव बल धीरज कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है