स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबे तीन लोग, एक की गयी जान
थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गंगा घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.
बलिया. थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गंगा घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राणपुर वार्ड 13 निवासी उमेश राम के पुत्र मुकेश राम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक छठ पर्व में अपने गांव प्राणपुर में दंड देता है, जो गंगा स्नान के लिये अपने ससुराल शिवनगर आया था, जहां ससुराल के दो अन्य बच्चों के साथ गंगा स्नान को शिवनगर गंगा घाट पर गया. गंगा स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा. उसके साथ गये अन्य दो लड़के भी डूबने लगे. स्थानीय युवकों के द्वारा डूबता देख दो लड़कों को तो बचा लिया गया. जबकि मुकेश राम की डूबने से मौत हो गयी. युवक के ससुराल पक्ष के द्वारा इलाज के लिये पीएचसी बलिया लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक मुकेश राम अपने घर का इकलौता चिराग था. जिसकी शादी विगत वर्ष ही शिवनगर गांव निवासी सिंघो राम की पुत्री काजल कुमारी के साथ हुई थी. जबकि मृतक की पत्नी काजल कुमारी अपने ससुराल प्राणपुर बखरी में ही है. वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक की मां ललिता देवी एवं बहन सबिता कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
