काम पर जा रहे बाइक सवार तीन मजदूरों को कार ने मारी टक्कर, दो पटना रेफर, रोड जाम
एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.
बेगूसराय/बीहट. एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र में हरपुर चौक के समीप है. घायलों की पहचान बरौनी थाना के लदौरा के रहने वाले सुकेश कुमार (26 वर्ष) एवं हरदेव पासवान (41 वर्ष) तथा हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार (43 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और बरौनी रिफाइनरी विस्तारीकरण परियोजना में कार्यरत एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. रोज की तरह आज भी तीनों एक ही बाइक से काम करने जा रहे थे. इसी दौरान हरपुर चौक के समीप तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गयी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रिफाइनरी थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद तीनों घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्लोकल अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर रहने के कारण दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि एक का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हरपुर चौक को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लोगों का कहना था कि यहां बराबर हादसा हो रहा है, लेकिन स्पीड नियंत्रण का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. ट्रैफिक अव्यवस्थित रहने के कारण बराबर हादसा हो रहा है. सड़क जाम कर रहे मजदूरों का कहना था कि हम लोग पांच साल से यहां काम करने जा रहे हैं. हरपुर चौक काफी अस्त-व्यस्त जगह है. इसके बावजूद न तो ब्रेकर और न ही ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गयी है. किस समय कब हादसा हो जाता है, पता ही नहीं चलता है. काम करने के लिए जाते हैं तो वहां काम का प्रेशर रहता है. काम से घर के लिए निकलते हैं तो सही तरीके से घर पहुंचने का एक्सीडेंट का प्रेशर बना रहता है. चौक के दोनों और ब्रेकर बनाया जाए, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया जाये. यह व्यवस्था रहती तो आज हमारे तीन साथी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी-मौत से नहीं जूझ रहे होते. हादसे में दो भाई एवं उनके बहनोई घायल हुए हैं, तीनों साथ-साथ काम करने आ रहे थे. सड़क जाम करने में घायल के परिवार की महिलाएं भी थीं. इन लोगों का कहना था 8 बजे रोज की तरह काम करने के लिए घर से निकले थे. थोड़ी देर के बाद हादसे की सूचना मिली. सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाये. सड़क जाम की सूचना मिलते बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी को भी बुलाया गया. तीनों घायल का समुचित इलाज का आश्वासन दिये जाने पर डेढ़ घंटा बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
