साहेबपुरकमाल में एक ही रात चार दुकानों से हजारों की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग दुकानों में एक साथ हजारों की चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 10:07 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग दुकानों में एक साथ हजारों की चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जांच किया. बताया जाता है कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कुरहा गायत्री मंदिर से पश्चिम पुरानी रेलवे लाइन के समीप स्थित सीमेंट बालू की दुकान जगदम्बा ट्रेडर्स,दुग्ध संग्रह केंद्र, एल एन टी निजी बैंक और गणेश पंडित के घरों का ताला तोड़कर दुकान के अंदर तोड़फोड़ किया और कुछ नगदी, कपड़ा और सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया. एक ही रात एक ही जगह चार स्थानों पर चोरी की घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. सभी पीड़ित लोगों ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए न्याय का गुहार लगाया है. पीड़ित मुसाहेब सिंह टोला निवासी ललित यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि कुरहा गायत्री मंदिर के समीप पुरानी रेलवे लाइन के समीप मेरा जगदम्बा ट्रेडर्स नाम से दुकान है. सोमवार को रात करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह जब दुकान आए तो दुकान का मुख्य गेट का ताला टूटा देख भौंचक रह गए और अंदर गल्ला का ताला टूटा एवं बिजनेश रजिस्टर फेंका पाया. चोरों ने गल्ला में रखा कुछ नगदी रुपया चोरी कर लिया.जबकि बगल में स्थित एल एन टी निजी बैंक का गेट का ताला काटकर अंदर सीसी टीवी का सभी उपकरण चोरी कर लिया, गणेश पंडित के घर से कपड़ा एवं अन्य सामान की चोरी हुई है दुग्ध संग्रह केंद्र के अंदर रखा सभी सामान को तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है