बीस सूत्री बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नल जल सहित कई मुद्दे पर हुई चर्चा
प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक सोमवार को बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई.
By AMLESH PRASAD |
September 8, 2025 10:14 PM
...
भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक सोमवार को बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई. वहीं संचालन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने किया. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की संपुष्टि कर उपस्थित सदस्यों को संतुष्ट किया गया. वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन की शिकायत सदस्य अनिल पासवान ने किया. वहीं जोकिया पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की मांग सदस्य सुमन राय ने किया. लखनपुर पंचायत में नाला निर्माण सहित कई योजनाओं में अनियमितता की शिकायत सदस्य अमिताभ कुमार ने किया. वहीं तकिया पंचायत में लगाये गये जिम सहित कई योजनाओं की जांच की मांग बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने किया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर उर्दू का जर्जर भवन की शिकायत सहित दोहता में संचालित विद्यालय में अनियमितता की शिकायत सदस्य मोहम्मद गालिब ने किया. वहीं उपस्थित सदस्यों विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया. साथ ही प्रखंड मुख्यालय के सामने वर्षों से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कमरे का आवंटन करवाने की मांग किया गया, वहीं सदस्यों ने यूरिया उर्वरक के साथ नैनो की बाध्यता खत्म करवाने की मांग किया. ऊक्त मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंकी देवी, सदस्य महेंद्र महतो, पंकज कुशवाहा, प्रमीता कुमारी, सोनू कुमार, घनश्याम चौरसिया, सीओ रानू कुमार, बीपीआरओ नीतीश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राम इकबाल पंडित, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुयश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजय मालाकार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, बीपीएम रवि प्रकाश, पशु चिकित्सा पदाधिकारी वैद्यनाथ राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है