Begusarai News : मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता : डॉ मधु श्वेता
Begusarai News : संसार में मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. बेसहारा व बुजुर्गों की सेवा करने से जो पुण्य मिलता है.
चेरियाबरियारपुर. संसार में मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. बेसहारा व बुजुर्गों की सेवा करने से जो पुण्य मिलता है. वैसा पुण्य प्रयागराज के महाकुंभ अथवा किसी धार्मिक कार्यक्रम के अनुष्ठान से भी नहीं मिल पाता है. उक्त बातें खांजहांपुर पंचायत में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह चिकित्सीय परामर्श कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ मधु श्वेता ने कहीं. उन्होंने कहा कि जो लोग बुजुर्ग व बेसहारा लोगों की सेवा करते हैं. उन्हें अपने जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जदयू के जिला सचिव संजय कुमार सिंह, राजद नेता मो शहाबुद्दीन, शिक्षक आलोक कुमार, संजय कुमार गोस्वामी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
खांजहांपुर पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह चिकित्सीय परामर्श कार्यक्रम आयोजित
उद्घाटन भाषण में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जदयू जिला सचिव ने कहा पॉली क्लीनिक मंझौल के तत्वावधान में आज यह 22वां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. तथा आगे भी ऐसे गरीब गुरबा तथा दलित महादलितों के मुहल्ले में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम जारी रहेगा. चूंकि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना जहां पुण्य का काम है. वहीं जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी है. कि ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हो रहे हैं. तथा अस्पताल तक जाने में असुविधाएं हैं. उनके स्वास्थ्य की देखरेख स्थानीय स्तर पर करने का प्रयास किया जाये. वहीं मुफ्त स्वास्थ्य शिविर की सूचना पर अगल-बगल के मोहल्लों से खासकर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया है कि उक्त शिविर में लगभग 275 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर स्वास्थ्य जांच कराया. तथा मुफ्त में परामर्श एवं दवाई प्राप्त कर अपने अपने घर लौटे. वहीं शिविर के सफल संचालन में कंपाउंडर रंजीत कुमार, लोजपा नेता सुनील कुमार गोस्वामी, टीपू सुल्तान, मो अमानुल, विजय साह, अरुणेश कुमार, मुन्ना कुमार, नीलम कुमारी, सचिन सहनी आदि सराहनीय योगदान करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
