प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बरौनी रिफाइनरी ने किया सम्मानित

सुरक्षा सप्ताह 2025 का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसम्बर को बरौनी रिफाइनरी स्थित अधिगम एवं विकास केंद्र में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया जो समर्पण, प्रतिबद्धता और कौशल के एक सप्ताह के उत्सव के सफल समापन का प्रतीक था.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 9:52 PM

बेगूसराय. सुरक्षा सप्ताह 2025 का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसम्बर को बरौनी रिफाइनरी स्थित अधिगम एवं विकास केंद्र में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया जो समर्पण, प्रतिबद्धता और कौशल के एक सप्ताह के उत्सव के सफल समापन का प्रतीक था. इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी में विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित सप्ताह भर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी) एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) राजू मशहरी, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ, रणेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. सत्य प्रकाश ने सुरक्षा बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी की अवधारणा को रेखांकित किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की और उनसे अपने दैनिक जीवन और कार्य में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया. सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शिनी, पदयात्रा, गृहिणियों के लिए ऑनलाइन क्विज, डीजीआर के लिए वॉलीबाल, सीआइएसएफ़ के लिए खो-खो, ऑनलाइन वेबिनार तथा कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं ने ऐसा माहौल बनाने में मदद की जहां हर कोई सुरक्षा में योगदान करने के लिए सशक्त महसूस करेगा. यह समारोह सुरक्षा और सतर्कता के मूल्यों को बढ़ावा देने और बनाए रखने में पूरे समुदाय के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण था. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी की कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने बताया कि बरौनी रिफ़ाइनरी सुरक्षा उद्देश्य की भावना को प्रेरित करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है