15 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों का दूसरे दिन भी धरना रहा जारी

बीहट नगर प्रशासन एवं मुख्य पार्षद के मनमानापूर्ण रवैये के खिलाफ नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर संघर्ष मोर्चा नगर परिषद बीहट के बैनर तले वार्ड पार्षदों का दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा.

By MANISH KUMAR | December 4, 2025 9:51 PM

बीहट. बीहट नगर प्रशासन एवं मुख्य पार्षद के मनमानापूर्ण रवैये के खिलाफ नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर संघर्ष मोर्चा नगर परिषद बीहट के बैनर तले वार्ड पार्षदों का दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान वार्ड पार्षद अपनी मांगों को लेकर नगर प्रशासन व मुख्य पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे.मौके पर वार्ड पार्षद खुशबू कुमारी,रेणु शर्मा, दीपक कुमार मिश्रा,मनोज कुमार सिंह,चंदन कुमार, चन्द्रचूड साह,अशोक कुमार सिंह,प्रवीण कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा पासवान,अनिल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, विकास कुमार,सरफराज सहित अन्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अपने पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर डटे थे.बताते चलें कि जहां धरना पर बैठे पार्षदों ने आज एकस्वर में कहा कि नगर प्रशासन की मदद से सफाई कार्य सहित अन्य योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है.जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये.वहीं नगर परिषद बीहट में सीसीटीवी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.करोड़ों की राशि नल-जल योजना में खर्च हुआ मगर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी.जब तक योजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच नहीं होगी,हम अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे.वहीं दूसरी ओर बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने इस धरना-प्रदर्शन को ही अवैध बताते हुए कहा गैर कानूनी तरीके से धरना दिया जा रहा है.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद बिना अनुमति के ही धरना पर बैठे हुए हैं.पार्षद से उनकी मांगों के समाधान या फिर उचित कार्रवाई को लेकर एक सप्ताह का समय मांगा गया था लेकिन धरना पर बैठ गये.नगर परिषद में विकास और भ्रष्टाचार के नाम पर चल रहे शह-मात के इस खेल में ऊंट किस करवट बैठेगा,देखना दिलचस्प होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है