पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया.

By AMLESH PRASAD | September 8, 2025 10:07 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया. सड़क बनते ही दरारें देख ग्रामीणों विरोध जताया और निर्माण कार्य को बंद कराया गया. पिढ़ौली पंचायत अंतर्गत बाजितपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना का घटक ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 2.250 किलोमीटर का एक करोड़ 16 लाख 96 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से बनाये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि कार्य स्थल पर ना ही वाइब्रेटर का उपयोग किया जा रहा है और ना ही कोई इंजीनियर की मौजूदगी देखी जा रही है. अकुशल मजदूरों से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण सड़क की गुणवत्ता पर प्रभाव पर रहा है. कार्य स्थल पर लगे बोर्ड में लिखा हुआ कार्य आरंभ की तिथि 15 जून 2025 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 14 मई 2026. कार्य स्थल पर मौजूद सेवानिवृत्त डीएसपी सुनील कुमार ने बताया पीसीसी सड़क की ढलाई में संवेदक नियम के विपरीत सड़क का निर्माण कर रहे हैं. इससे प्रतीत होता है इस योजना में विभागीय अभियंता से मिलकर भारी लूट खसोट की जा रही है. निर्माण स्थल पर संवेदक के द्वारा वाइब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है और ना ही कोई ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता मौजूद हैं. सड़क बनने के साथ ही दरारें आ रही है. हम लोगों का मांग है इसमें वरीय पदाधिकारी जांच कर सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है