सलौना स्टेशन पर रुकी लोकमान्य तिलक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
बखरीवासियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जहां दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस बखरी के सलौना स्टेशन पर पहुंची. जिसका लोगो ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.
बखरी. बखरीवासियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जहां दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस बखरी के सलौना स्टेशन पर पहुंची. जिसका लोगो ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मधुबनी जिले से इस ट्रेन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया है. मौके पर रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित उपस्थित लोगों ने सभी रेल कर्मियों को माला आदि से स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया. इस बाबत राजेश अग्रवाल ने कहा कि महज छह माह के भीतर सलौना को दूसरी दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. इस रुट पर मुंबई जाने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.जो सपना आज पूरा हुआ है.
लोगों ने रेलकर्मियों का किया स्वागत
प्रधानमंत्री, रेलमंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद जी सहित जीएम, डीआरएम आदि का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने अमृत भारत ट्रेन की सौगात देकर मुंबई के लिए रेल यातायात को सरल और सुगम बनाया है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव सान्याल, भाजयुमो नेता नीरज नवीन,जदयू अध्यक्ष संगीता राय,केदार केसरी,प्रिंस सिंह,राजीव नंदन,कैलाश शर्मा, रामदयाल केसरी, रामचंद्र सहनी, गौतम सिंह राठौड़, जवाहर राय, संतोष गुड्डू, अंकित सिंह, नितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
