तेघड़ा विधायक ने जनसंवाद में सुनीं लोगों की समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश
तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद बीहट के बिहारी टोला (वार्ड संख्या 30) एवं सुदी स्थान (वार्ड संख्या 33) का दौरा कर आम नागरिकों से सीधे संवाद किया.
बेगूसराय. तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद बीहट के बिहारी टोला (वार्ड संख्या 30) एवं सुदी स्थान (वार्ड संख्या 33) का दौरा कर आम नागरिकों से सीधे संवाद किया तथा उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. बिहारी टोला में आयोजित बैठक के दौरान स्थानीय गरीब एवं मजदूर परिवारों ने नल-जल योजना, बिजली आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं. विधायक ने बिहारी टोला के सभी जरूरतमंद परिवारों को नल-जल योजना का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सफाई व्यवस्था में त्वरित सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. नगर परिषद बीहट के सफाई कर्मियों द्वारा कचरा उठाव के बाद विभिन्न स्थानों पर कचरे को लंबे समय तक डम्प किए जाने पर विधायक ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया और तत्काल समाधान के आदेश दिए. स्थानीय नागरिकों की मांग पर विधायक जी ने पोखर के सौंदर्यीकरण तथा भूमि उपलब्ध कराए जाने के उपरांत सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया. साथ ही जर्जर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार, मदरसा के लिए अलग भवन निर्माण ,बच्चों को पढ़ने के लिए डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया. इस अवसर पर दिव्यांगजनों से शीघ्र दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने का आग्रह किया गया, ताकि उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें. इसके पश्चात बीहट के सुदी स्थान टोला में आयोजित बैठक में कुशल एवं अकुशल मजदूरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. विधायक श्री कुमार ने एनटीपीसी में कार्यरत आउटसोर्सिंग ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के आर्थिक शोषण तथा इस पर एनटीपीसी प्रबंधन की चुप्पी पर कड़ा क्षोभ व्यक्त किया. मजदूरों से रिटर्न मनी वसूले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता कर इस लेबी प्रथा को समाप्त करने का निर्देश दिया. विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि क्षेत्र के ऐसे सभी प्रमाणित कुशल मजदूर, जो वर्तमान में बेरोजगार हैं, उनकी एक सूची तैयार की जाए, ताकि औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधन से संवाद कर स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इस अवसर पर कार्यक्रम में बीहट नगर मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद ,पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह, मनोज जी (जयमंगला), महामंत्री विवेक कुमार,सुरेंद्र रजक, गुड्डू शांडिल्य, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव कुमार, खड़गनारायण तांती ,प्रभात कुमार,,शंभू सिंह,भरत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
