महेशवाड़ा से एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा से एसटीएफ ने एक कुख्यात बदमाश को मंगलवार को धर दबोचा है. बदमाश की पहचान महेशवाड़ा के पिक्कू सिंह का पुत्र अंकित कुमार है.

By MANISH KUMAR | May 6, 2025 10:13 PM

नावकोठी. थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा से एसटीएफ ने एक कुख्यात बदमाश को मंगलवार को धर दबोचा है. बदमाश की पहचान महेशवाड़ा के पिक्कू सिंह का पुत्र अंकित कुमार है. इसकी गिरफ्तारी से महेशवाड़ा सहित मंझौल के आसपास में आपराधिक घटना पर लगाम लगेगा. अंकित पर चेरियाबरियारपुर एवं नावकोठी थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.

गिरफ्तार अपराधी पर चेरियाबरियारपुर व नावकोठी थाने में दर्ज हैं छह मामले

इसके ऊपर नावकोठी थाना में कांड संख्या 127/24, 177/24, 231/24, 1/25, 37/25 के तहत हत्या का प्रयास, रंगदारी, छिनतई, मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं. चेरियाबरियारपुर थाना में हत्या के एक मामले दर्ज है.प्राप्त जानकारी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया.

एसटीएफ टीम पर वांछित अपराधी ने गोलीबारी भी की गयी

एसटीएफ टीम पर वांछित अपराधी के द्वारा गोलीबारी भी की गयी. एसटीएफ के मजबूत घेराबंदी एवं क्रास फायरिंग के बाद वांछित को उसके घर से धर दबोचा गया. हालांकि बखरी एसडीपीओ और नावकोठी के पुलिस पदाधिकारी इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है