युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सशक्त पहल है कुशल युवा कार्यक्रम : सतीश

वीपीएस इन्फो सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कौशल विकास केन्द्र विश्वनाथ नगर के तत्वावधान में बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल, बेगूसराय में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | December 18, 2025 9:48 PM

बेगूसराय. वीपीएस इन्फो सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कौशल विकास केन्द्र विश्वनाथ नगर के तत्वावधान में बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल, बेगूसराय में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कौशल प्रबंधक सतीश कुमार पटेल उपस्थित रहे. विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी, वीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक वी. एन. ठाकुर एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शशिकांत सर की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास केन्द्र के कोऑर्डिनेटर ललन कुमार सिंह द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि सतीश कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं को कंप्यूटर, संवाद एवं जीवन कौशल में दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है. उन्होंने छात्रों से इस निःशुल्क योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ छात्रों को करियर के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करती हैं. वीपीएस के निदेशक वी एन ठाकुर ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास एवं भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमारा उद्देश्य युवाओं को तकनीकी एवं व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाकर उन्हें सफल जीवन के लिए तैयार करना है. वहीं कुशल युवा केंद्र वीपीएस के समन्वयक ललन कुमार ने सरकार द्वारा संचालित छात्रों के विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए स्वयं सहायता भत्ता के बारे में बताया जहाँ छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दो वर्ष तक दी जाती है साथ ही उन्हें कुशल भी बनाया जाता है. कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर निदेशक वी. एन. ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि सतीश कुमार पटेल, विशेष अतिथि अनुराधा कुमारी एवं शशिकांत कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण एवं वीपीएस के रौतम कुमार का योगदान महत्वपूर्ण रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है