टीएलएम मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को किया गया सम्मानित
नगर परिषद क्षेत्र के परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.
बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिस टीएलएम मेला में सीआरसी अंतर्गत सभी छह क्रमश: मध्य विद्यालय बलिया, कन्या मध्य विद्यालय बलिया, मॉडल उर्दू मध्य विद्यालय बलिया, मध्य विद्यालय तांती टोला जानीपुर, प्राथमिक विद्यालय जानीपुर एवं मध्य विद्यालय सतीचौरा के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिक्षकों के द्वारा कई तरह के टीएलएम का प्रदर्शनी किया गया. जिसमें ज्वालामुखी के प्रदर्शन, पृथ्वी के वायुमंडल के बारे में छोटे बच्चों का अक्षर ज्ञान, गणित, हिंदी एवं अंग्रेजी को आसान तरीके से सीखने हेतु टीएलएम का प्रदर्शन किया गया. जिसमें कन्या मध्य विद्यालय को प्रथम पुरूष्कार मिला. प्राथमिक विद्यालय जानीपुर तांतीटोला को द्वितीय पुरस्कार एवं मॉडल उर्दू मध्य विद्यालय को तृतीय पुरूस्कार मिला. जबकि इस मेले में भाग लेने वाले अन्य विद्यालयों का प्रदर्शन भी बेहतरीन था. मेला की अध्यक्षता परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय बलिया के प्रधानाध्यापक प्रमोद चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, अमित कुमार, राजचंद्र ठाकुर, प्रयाग माधव झा, मो अली, मोनिका कुमारी, प्रेरणा कुमारी, विभा कुमारी, ज्योति झा, कुणाल कुमार, रमेश प्रसाद सिंह सहित सीआरसी स्तरीय स्कूल के बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
