गढ़पुरा में समय से नहीं खुलता है आरटीपीएस काउंटर
गढ़पुरा का अंचल एवं आरटीपीएस काउंटर इन दोनों मनमानी तरीके से संचालित हो रही है.
गढ़पुरा. गढ़पुरा का अंचल एवं आरटीपीएस काउंटर इन दोनों मनमानी तरीके से संचालित हो रही है. इस कार्यालय के खुलने एवं बंद होने का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. इसके कारण गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जाति, आवासीय, आय समेत विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए आने वाले लोगों को काफी फजीहत होती है. यह कार्यालय अंचल गार्ड के द्वारा तो समयानुसार खोल दिया जाता है लेकिन कर्मियों का आने और जाने का कोई समय निर्धारित नही है. बताते चलें कि गुरुवार को भी 11 बजे तक कोई कर्मी नही पहुंचे थे जबकि यह कार्यालय खुलने का समय साढ़े दस से पांच बजे तक निर्धारित है. मालूम हो कि यह कार्यालय प्रत्येक दिन प्रत्येक दिन लेट लतीफ ही खुलता है और तीन बजते ही यहां के करीब सभी कर्मी गायब हो जाते हैं. बिहार में सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय आमतौर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है लेकिन नवंबर से फरवरी के महीनों में सरकारी कार्यालय खुलने का समय सुबह 10:30 बजे से 5:00 बजे तक है. मालूम हो कि गढ़पुरा का आरटीपीएस कार्यालय में प्रत्येक दिन ग्यारह बजे के बाद ही कर्मी आते हैं. इधर गुरुवार को ग्यारह बजकर चार मिनट पर डाटा ऑपरेटर पल्ल्वी भारती एवं चंदन कुमार कार्यालय पहुंचे. बताया गया कि ये लोग रोज इसी तरह कार्यालय पहुंचते हैं. इधर इधर नाम नही छापने पर अंचल के एक कर्मी ने बताया कि हमलोग थोड़ा भी लेट आते हैं तो हाजरी काट दिया जाता है लेकिन हाजरी काटने बाले कर्मी जब लेट आते हैं तो उनका हाजरी क्यों नही कटता है. सीओ राजन कुमार ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी दी गई है लेट लतीफ आने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
