किसान संवाद में सरकार की नीतियों पर उठाया गया सवाल
कांग्रेस इन दिनों नये तेवर और कलेवर में नजर आ रही है. राजनीति के पारंपरिक तौर तरीकों से बिलकुल अलग कांग्रेस नये प्रयोग कर रही है.
बेगूसराय. कांग्रेस जिले के भिन्न-भिन्न इलाकों में अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर चुनाव से पहले उनकी समस्याएं सुन रही है. जिसमें बड़े नेता शामिल रहे हैं, उन समस्याओं का संकलन कर ऊपर भेजा जा रहा है और कांग्रेस वादा कर रही है क़ि इन समस्याओं को चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जायेगा. इसी क्रम में सदर प्रखंड के रजौरा पंचायत में किसान संवाद आयोजित किया गया. इस संवाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव साह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम, पर्यवेक्षक अमन सिद्दीकी, पूर्व सदर विधायक अमिता भूषण, जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन, तारापुर के पूर्व प्रत्याशी राजेश मिश्रा सहित दर्जनों नेता नें अपनी बात रखी. मूल रूप से किसानों नें खाद बीज की किल्ल्त, उसकी कालाबाजारी, बैंको द्वारा ऋण देने में आनाकानी, बाढ़ सुखाड़ में सरकार द्वारा सहायता का ना मिलना बताया.
सदर प्रखंड की रजौरा पंचायत में किसान संवाद आयोजित
किसानों की दयनीय अवस्था के लिए आमलोगों ने सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. इस संवाद की अध्यक्षता स्थानीय कांग्रेस नेता व किसान कांत राय कर रहे थे. प्रभारी शाहनवाज आलम ने गहराई से लोगों की बात सुनते हुए आश्वास्त किया हम आपकी बातों को अपने शीर्ष नेतृत्व तक़ पहुंचायेंगे और निश्चित रूप से इसे कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा. पूर्व विधायकभूषण ने बताया क़ि कैसे यह सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्यांकन के नाम पर किसानों को बरग़ला रही हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, संचालक श्रीकांत राय, सोहित तांती, कमर अंसारी, हरेराम सिंह, बलबंत सिंह, प्रो रामाश्रय राय, राजेंद्र पासवान, कमल किशोर पोद्दार, रामानंद सिंह, मो इमरान, मो एजाज, बुलेट सिंह, पप्पु कुमार, बौकु सिंह, अभय कुमार, विजय शर्मा, मन्नु भारती, मुकेश सिंह, मो कुद्दुस, सूर्यकांत राय, अमरेश राय, आर्यन कुमार, मनोज राय, कृष्णानंदन सिंह, अरुण राय, जयप्रकाश गुप्ता, रामउदगार महतो, रामधनी तांती, मुकेश प्रियदार्श सहित सैकड़ों किसान मौजूद हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
