तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बेगूसराय स्टेशन पर शुरू हुआ क्यू-मित्रा टिकिटिंग सिस्टम
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अमित सरन एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने टोकन-आधारित तत्काल टिकट कियोस्क क्यू-मित्रा टिकिटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया है.
बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अमित सरन एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने टोकन-आधारित तत्काल टिकट कियोस्क क्यू-मित्रा टिकिटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में बने 10 स्टॉल का भी विधिवत शुरूआत किया है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर 10 स्टॉल बनाया गया है. जिसमें खानपान स्टॉल, राशन स्टॉल, मोबाइल शॉप, सैलून, फ़ोटो कॉपी समेत अन्य दुकानें संचालित होगी. डीआरएम ने करीब 40 मिनट तक बेगूसराय में रुक कर निरीक्षण किया.
क्या है टोकन आधारित तत्काल टिकट क्यू-मित्रा सिस्टम
तत्काल टिकट में पारदर्शिता लाने के लिये रेलवे ने क्यू-मित्रा सिस्टम का इजात किया है. जिसके तहत तत्काल टिकट लेने के लिये मारामारी करने वाले ओरिजनल यात्रियों को सुविधा मिलेगी. अधिक रुपये के लिये किसी और का टिकट काटने वाले दलालों पर शिकंजा कसा जायेगा. क्यू-मित्रा कियोस्क यात्रियों के लिए पारदर्शिता और निष्पक्ष टिकट वितरण का कार्य करेगा. विशेषताओं में मोबाइल-लेस टोकन जनरेशन, कैमरा-आधारित फेस कैप्चर, आधार क्यूआर बारकोड स्कैनिंग, पॉश प्रिंटर द्वारा तत्काल टोकन प्रिंट और स्टाफ-कंट्रोल्ड कॉलिंग सिस्टम शामिल हैं. यह प्रणाली प्रतिदिन रात 12 बजे सक्रिय होगी और सुबह 11 बजे तत्काल टिकट प्रक्रिया हेतु बंद कर दी जाएगी. डीआरएम ने बताया कि रात के 12 बजे से यात्री तत्काल टिकट के लिये टोकन प्राप्त कर लेंगे. फिर उसी सुबह 09 बजे अपने टोकन के साथ यात्री काउंटर पर पहुँच कर अपने टोकन नंबर आने का इंतज़ार करेंगे. यात्री महीने में 05 बार एवं प्रतिदिन-01 तत्काल टिकट के लिये लगातार 05 दिनों तक टोकन ले सकते हैं.
स्टेशन पर 10 स्टॉलों की फीता काटकर हुई शुरुआत
डीआरएम अमित सरन एवं सीनियर डीसीएम अमित सरन ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बने 10 स्टॉलों की विधिवत शुरुआत फीता काट कर किया. डीआरएम ने कहा यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिये रेलवे की यह पहल है. स्टेशन परिसर में प्रवेश के साथ ही यात्री अपनी जरूरत के सामानों को खरीद सकते हैं. इन 10 स्टॉलों में खानपान से लेकर शृंगार एवं सैलून की सुविधा शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सोनपुर मंडल के पीआरओ, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
