हकमारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ हड़ताली चौक पर दूसरे दिन भी धरना जारी

बिहार भ्रष्टाचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत संधर्ष समिति, मंझौल के बैनर तले चल रहे शहर के हड़ताली चौक पर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.

By MANISH KUMAR | January 9, 2026 9:48 PM

बेगूसराय/ मंझौल. बिहार भ्रष्टाचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत संधर्ष समिति, मंझौल के बैनर तले चल रहे शहर के हड़ताली चौक पर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. जानकारी के अनुसार हकमारी, भ्रष्टाचार एवं अवैध जमीन कब्जा का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. उक्त धरना कार्यक्रम की विधिवत सूचना सदर एसडीएम को पूर्व में ही दी जा चुकी है. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष कुमार ईश्वर ने बताया कि कड़ाके की ठंड में अनिश्चितकालीन महा धरना पर युवा, महिला, जवान और वृद्ध सभी डटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हकमारी भ्रष्टाचार, अवैध कब्जा ज़मीन पर, तस्करी एवं अवैध खनन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. मनरेगा एवं आवास योजना में धांधली कर फर्जी रकम निकासी, अवैध वसूली के दोषियों पर निष्पक्ष जांच और कारवाई होने तक यह चलते रहेगा. उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं-अपराधियों-तस्करों का प्रशासन से गठजोड़ के खिलाफ समाजिक न्याय की गुहार हम लगातार करते रहें हैं और आगे भी यह धरना जारी रहेगा. मौके पर कामरेड संजीव सिंह ने कहा कि दलित और महादलित पर्चा धारियों की लड़ाई को अनुमंडल मंझौल में संगठित होकर घनघोर भ्रष्टाचार हकमारी, अतिक्रमण के खिलाफ यह संधर्ष अनवरत जारी रहेगा. धरना सभा की अध्यक्षता वैधनाथ राम एवं सूलो देवी ने संयुक्त रूप से किया. धरना सभा में भीखन मल्लिक, सुन्दरी देवी, शम्भू साव, अशोक पासवान, उत्तम रजक, सुमित्रा देवी ने सरकार विरोधी नारों के बीच सरकार के संवेदनहीनता और निरंकुशता को प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है