आयुर्वेद महाविद्यालय में चेन्नई काॅनक्लेव का किया गया पोस्टर जारी
चेन्नई में होने वाले आयुष कानक्लेव की तैयारी राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में भी बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.
बेगूसराय. चेन्नई में होने वाले आयुष कानक्लेव की तैयारी राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में भी बड़े उत्साह के साथ की जा रही है. शनिवार को प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी के द्वारा चेन्नई में होने वाले आयुष कानक्लेव का पोस्टर जारी किया गया. कानक्लेव 9 जनवरी से 12 जनवरी तक भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और नस्या के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पूरे देश के आयुष चिकित्सकों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान भी हिस्सा लेंगे. नासा बिहार के प्रभारी डॉ रमन रंजन जो आयुष कॉन्क्लेव के साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष हैं ने बताया कि इसमें देश के हर राज्य के आयुष चिकित्सकों के अलावे कई देशों के विदेशी प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. इस कॉन्क्लेव में एक एक्सपो का आयोजन भी किया गया है. जिसमें देसी विदेशी कंपनियां अपना स्टॉल लगाएंगे एवं दवा मशीन उपकरण आदि सामग्रियों का प्रदर्शन करेंगे. पोस्टर जारी करने के अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ रामनंदन साहनी, डॉ इंदु कुमारी, डॉ आरती त्रिपाठी समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे. पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार एवं सचिव डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ने उक्त कॉनक्लेव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
