पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधक की बैठक में धान खरीद की हुई समीक्षा
प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों एवं प्रबंधक की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाॅल नावकोठी में गुरूवार को हुई.
नावकोठी. प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों एवं प्रबंधक की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाॅल नावकोठी में गुरूवार को हुई.इसकी अध्यक्षता बीसीओ अनिल कुमार चौधरी ने की.उन्होंने पैक्स के माध्यम से प्राप्त वर्तमान लक्ष्य के तहत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की.समीक्षा के क्रम में हसनपुर बागर पैक्स को छोड़कर सभी आठ पैक्स अध्यक्षों ने एक एक लाॅट धान का क्रय कर लिया गया है. हसनपुर बागर पैक्स में धान खरीद की गति मंथर रहने से पैक्स अध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय के बाद भी काफी संख्या में किसान धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर निबंधित किसानों का धान क्रय नहीं हो पाया है, क्योंकि इसके लिए विभाग द्वारा कोई स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है.पूर्व के मिलर तथा पैक्स के टैगिंग से पैक्स अध्यक्ष संतुष्ट नहीं है.इसके लिए पुनः टैगिंग करने का प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा गया है.पैक्स को पूर्णतः कम्प्यूटराइज्ड करने का प्रस्ताव है.इसके लिए प्रतिदिन पैक्स की गतिविधियों को अपलोड करने का प्रस्ताव है. प्रबंधक को दक्ष बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी गयी.धान बेचने से वंचित नावकोठी के किसान रामाधार सिंह,मुकेश कुमार,अजय सिंह आदि ने बीडीओ राहुल रंजन से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया.बीडीओ उनकी समस्या तथा पैक्स अध्यक्ष की बाध्यता को सुना. उन्होंने किसानों के धान क्रय के लिए मार्गदर्शन, लक्ष्य तथा सीसी प्राप्त करने के लिए विभागीय पदाधिकारी को लिखित मार्गदर्शन मांगा गया है. 28 फरवरी तक धान क्रय करनी है.लक्ष्य तथा सीसी प्राप्त होते ही किसानों का धान क्रय किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, संजीव सिंह, संजय कुमार, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, मनोहर महतो, राम शंकर सिंह सहित प्रबंधक अरविंद कुमार, किरण कुमारी, ललन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
