जिला प्रशासन का भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना है उद्देश्य : डीएम
प्रेक्षा गृह कंकौल में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के तहत नियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
बेगूसराय. प्रेक्षा गृह कंकौल में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के तहत नियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. डीएम तुषार सिंगला ने सभी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकरियों का कार्य बहु-आयामी है. उन्हें अपने कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं व्यवहार कुशलता से करना होगा. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों के मतदान पूर्व, मतदान के लिये निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन संबंधित दायित्वों का निर्धारण करते हुए कहा है कि सेक्टर पदाधिकरियों का कार्य बहुआयामी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. सेक्टर पदाधिकारी के मुख्य दायित्व मतदान केंद्र स्थल का भ्रमण, रूट चार्ट, चुनावी सभाओं, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सरकारी सेवकों के आचरण पर नजर रखना, इवीएम द्वारा मत देने की प्रक्रिया की जानकारी देना, मतदाताओं को हेल्पलाइन और बूथ की जानकारी देना, मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करना महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान करने का निर्देश दिया, ताकि ऐसे बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा सकें. उन्होंने कहा कि प्रशासन का भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना प्रमुख उद्देश्य है, इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तुरंत इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया, ताकि अविलंब कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
