युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व राष्ट्रभक्ति की सशक्त पाठशाला है एनसीसी : कर्नल

बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निपनियां पानी टंकी के पास एनसीसी कैंप में ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर (ओटीसी) परिसर में 47 बिहार बटालियन एनसीसी, भागलपुर के तत्वावधान में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.

By MANISH KUMAR | January 6, 2026 10:19 PM

बरौनी. बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निपनियां पानी टंकी के पास एनसीसी कैंप में ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर (ओटीसी) परिसर में 47 बिहार बटालियन एनसीसी, भागलपुर के तत्वावधान में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राणा ने किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अटूट राष्ट्रभक्ति विकसित करने की एक सशक्त पाठशाला है. उन्होंने कैडेट्स से कहा कि शिविर के दौरान प्राप्त होने वाला प्रशिक्षण उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. साथ ही उन्होंने सभी कैडेट्स से पूरे समर्पण और गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया. कैंप कमांडेंट ने शिविर की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाया जाएगा. इसके तहत सैन्य कौशल के अंतर्गत ड्रिल, फायरिंग और मैप रीडिंग का अभ्यास कराया जाएगा. वहीं कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट एवं युद्ध कौशल की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा व्यक्तित्व विकास के लिए लीडरशिप ट्रेनिंग और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. चार जनवरी से तेरह जनवरी तक चलने वाले इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. शिविर में गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स की संख्या अधिक है, जो महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में उनकी बढ़ती भागीदारी और रुचि को दर्शाता है. वैसे भी वर्तमान समय में महिला हर क्षेत्र में पुरूष की अपेक्षा आगे हैं. चाहे वह देश सेवा के लिए सेना में भर्ती की बात हो या आइएस, आइपीएस, डाक्टर, इंजीनियर, खेल, कला और ज्ञान विज्ञान हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है