मैसूर-दरभंगा 14 घंटे, तो बरौनी-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटे लेट पहुंची

घने कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

By MANISH KUMAR | December 26, 2025 9:14 PM

बरौनी. घने कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ट्रेन के विलंब और कैंसिल होने की स्थिति में यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में कोहरों के बीच ससमय ट्रेनों का परिचालन को लेकर रेल विभाग के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं और ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है. शुक्रवार 26 दिसंबर को भी घने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेन कई घंटा लेट है तो कुछ ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन लेट की वजह से शीतलहरी और ठिठुरन भरी ठंड में यात्री और उनके परिजन का गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में प्रतिक्षारत देखे गये. बरौनी जंक्शन पुछताछ केन्द्र कर्मी ने ट्रेन परिचालन की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन 06 घंटा से अधिक लेट, ट्रेन नंबर 01665 रानीकमलापति अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन 02 घंटा 44 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 12520 अगरतल्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटा 40 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 15909 अवध असम एक्सप्रेस लगभग 02 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 40 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 02563 बरौनी नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 09 घंटा 50 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 01घंटा लेट, ट्रेन नंबर 04078 समर स्पेशल नई दिल्ली से कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 02 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 02 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 12423 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 30 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 15566 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन 02 घंटा 40 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 19305 अंबेडकर नगर कामख्या एक्सप्रेस 01 घंटा 17 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 06211 समर स्पेशल मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस 14 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 01 घंटा 44 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 02564 बरौनी नई दिल्ली 08 घंटा अपने नियत समय से लेट चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है