जिले के प्रभारी मंत्री आठ मई को आयेंगे बेगूसराय
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी दो दिवसीय दौरे पर 08 मई को बेगूसराय पहुंच रहे हैं.
बेगूसराय. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी दो दिवसीय दौरे पर 08 मई को बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इस दौरान 08 मई को जिलास्तरीय कार्यान्वन समिति की बैठक में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, राजस्व की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ायेंगे. इसके बाद अखंड परम गौशाला कोल्ड स्टोर रोड मारवाड़ी मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं 09 मई को आरएसएस कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद सरक मार्ग से पटना के लिए रवाना होंगे. नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए आपका शहर, आपकी आवाज के तहत मुहल्ला सभा का आयोजन बीहट. नगर परिषद बीहट वार्ड 34 स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया में सोमवार को नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु आपका शहर आपकी आवाज के तहत मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया. नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सभा में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय जाने की बजाय समस्याओं का समाधान करने के लिए आपके बीच ही सुनवाई की जायेगी. आपकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, रोड, नाला, राशन, आवास योजना या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो आप लिखित आवेदन दे सकते हैं. उसे संबंधित विभाग को अवगत कराने के साथ इसका निदान भी किया जायेगा. चकिया निवासी राम लगन ने बताया कि नाले का ढ़क्कन टूटा हुआ है. हम जबसे नगर परिषद में जुड़े हैं कोई विकास कार्य नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि हमलोग नगर में हैं या पंचायत में पता भी नहीं चल रहा है. रास्ता और नाले के ढ़क्कन टूटा रहने से शादी विवाह में लोगों को परेशानी होती है. पुराना टोला चकिया में मुख्य सड़क पर पानी लगा रहता है. अब तक निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. लाइट दो साल से अधिक हो जाने के बाद भी नहीं लगा. बैठक में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, वार्ड पार्षद नेहा पटेल, स्वच्छता प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार, मिशन प्रबंधक रंजना कुमारी, गौरव कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने 43 आवेदन अलग-अलग समस्याओं को लेकर दिया, जिसमें सड़क व नाला निर्माण को लेकर लोगों ने ज्यादा आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
