begusarai news : मटिहानी के जनसुराज प्रत्याशी 15 को करेंगे नामांकन
begusarai news : कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नामांकन समारोह में शामिल होने की अपील की
मटिहानी. 15 अक्तूबर को नामांकन को लेकर जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार ने अपने आवास रामदीरी लवहरचक में ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की. संचालन वरिष्ठ जनसुराजी नेता संजय गौतम ने किया. मौके पर जन सुराज के प्रत्याशी अरुण कुमार ने बताया कि सभी धर्म-जाति के लोग हमारे लिए समान हैं. सब के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर को नामांकन करना है. इसके लिए रामदीरी लवहरचक निवास स्थान से 10 बजे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए निकलेंगे. उन्होंने सभी लोगों से नामांकन में भाग लेने के लिए आग्रह किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, सभी 16 पंचायतों के अध्यक्ष सहित प्रखंड कमेटी के साथ बैठक में उपस्थित थे. मौके पर प्रमंडल संयोजक संजय गौतम ने कहा कि आगामी 15 तारीख को जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार का नामांकन ऐतिहासिक होगा. इस बैठक में गुलाम रहमानी, अगम कुमार, आदर्श कुमार, चंदन कुमार, जय सिंह, राजेंद्र मालिक, महिला प्रखंड अध्यक्ष कंचन देवी, जिला कार्यालय प्रभारी भोला पाठक, सुमन कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
