कृषि उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उठा कालाबाजारी का मुद्दा
मंगलवार को कृषि उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बखरी. मंगलवार को कृषि उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक बखरी प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन सभागार में आयोजित किया गया था.जहां उपस्थित सदस्यों के द्वारा खाद की कालाबाजारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. सबों का कहना हुआ कि किसान खाद बीज के लिए दर दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. जबकि दुकानदार खाद की कालाबाजारी करते हुए सरकारी दर से ऊंचे दरों पर खाद बेचकर रुपया कमाने में मशगूल हैं. समिति के सदस्यों ने प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है.जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने कहा कि किसान देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं.उन्हें समय पर और उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध कराना हम सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों का कर्तव्य बनता है.निगरानी समिति के सचिव बीडीओ कुमार मुकेश ने किसानों को ससमय और उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है.उन्होंने कहा कि दुकानदार अगर खाद की कालाबाजारी करते हैं अथवा ऊंचे दरों पर बेचते हैं तो ऐसी शिकायत मिलने पर दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएंगी.इस मौके पर जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, घाघरा पैक्स अध्यक्ष बलराम कुमार कुशवाहा,पंसस प्रतिनिधि केशव मिश्रा,ललन कुमार पोद्दार,कृष्ण कुमार वर्मा, पंकज केसरी,सदस्य सुरेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि,विभागीय अधिकारी एवं खाद व बीज दुकानदार उपस्थित थे.इधर नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि सबसे पहले जिला प्रशासन को खाद एवं बीज के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी किया जाना चाहिए था. हम लोगों को सरकार के तय मूल्य से अधिक दाम पर थोक विक्रेता खाद एवं बीज मुहैया कराता है.जहां मजबूरी के कारण अच्छे दामों पर इसे बेचना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
