राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान हमेशा रहेगा पूजनीय : बीइओ
राष्ट्र निर्माण में शिक्षक के अमूल्य योगदान हमेशा पूजनीय रहेगा. शिक्षक और शिक्षा के बिना सभ्य, विकसित और सर्वांगीण विकास की परिकल्पना संभव नहीं है.
छौड़ाही. राष्ट्र निर्माण में शिक्षक के अमूल्य योगदान हमेशा पूजनीय रहेगा. शिक्षक और शिक्षा के बिना सभ्य, विकसित और सर्वांगीण विकास की परिकल्पना संभव नहीं है. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नौशाद अहमद ने कहीं. वे प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शाहपुर पतला के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम के सेवानिवृत्ति के उपरांत आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. बीइओ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भले ही खुर्शीद आलम सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन छौड़ाही प्रखंड में अपने सेवा के दौरान उन्होंने जो शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य हमेशा अनुकरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि इनके कार्य करने की शैली और तौर तरीकों ने ना सिर्फ शिक्षक समाज बल्कि अधिकारियों को सदैव सहयोग मिलता रहा. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक सर्विस का हिस्सा है, जो निर्धारित समय के तहत एक दिन सेवा में रहे कर्मियों के आता है, लेकिन खुर्शीद आलम सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं. पर आपके उपर समाज के साथ अन्य कर्मियों को आपके कुशल मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी. जिसके लिए आप जरूर समय देते रहेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.नौशाद आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक सेनापति यादव एवं मध्य विद्यालय काली मंदिर नारायणपीपड़ प्रधानाध्यापक राम प्रवेश महतो ने प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम को मिथिला की धरोहर पाग, रोड़ी चंदन एवं पुष्प माला अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. वहींं, शिक्षक मो बेलाल ने संगीत की अल्फ़ाज़ में सम्मानित अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापकआलम को हमेशा प्रखंड क्षेत्र में अपनी सहभागिता देते रहने की गुजारिश की. मौके पर प्रधानाध्यापक परवेज आलम, सरवर आलम सरफराज आलम, जमशेद आलम, संजीव कुमार राय, कुशेश्वर यादव, लेख नारायण राम, मो नसीम, मनोज कुमार, जमशेद आलम, शंकर पासवान समेत प्रखंड क्षेत्र के तमाम प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने पुष्पमाला अंग वस्त्र डायरी बुकलेट से खुर्शीद आलम को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सेनापति यादव ने की. संचालन शिक्षिका डॉ रानी चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
