Begusarai News : मुखिया के साथ मंझौल पुलिस इंसपेक्टर ने की बदसलूकी
छौड़ाही थाना परिसर में मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार द्वारा छौड़ाही प्रखंड के एजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.
छौड़ाही. बिहार पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा राज्य के सभी थाना अधिकारियों को आम नागरिकों के साथ मर्यादित तरीके से व्यवहार करने का आदेश दिये जाने के बावजूद छौड़ाही थाना परिसर में मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार द्वारा छौड़ाही प्रखंड के एजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पंकज दास ने पुलिस अधीक्षक, डीआइजी बेगूसराय और पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत कर पूरे मामले की जांच और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुखिया पंकज दास ने बताया कि 30 नवंबर 2025 को लगभग 4:00 बजे शाम को वे अपने काम से छौड़ाही थाना गये थे. इस दौरान मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार थाना में मौजूद थे. जब मुखिया ने अपने काम की बात थाना के एक पुलिस पदाधिकारी से की, तब इंस्पेक्टर ने बिना कारण अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें गालियां दीं और तु तड़ाक-रे जैसी बातें करने लगे. इस दौरान थाने पर दर्जनों फरियादी मौजूद थे. मुखिया ने कहा कि उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है और इस तरह के अमर्यादित व्यवहार की जांच होनी चाहिए. घटना की निंदा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सहुरी मुखिया रामसेवक पासवान, सिंहमा मुखिया रामप्रीत ठाकुर, एकंबा मुखिया राखी रानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की है. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि उन्होंने केवल मुखिया को चुप रहने के लिए कहा था और किसी भी प्रकार के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं किया. उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार हैं. मामले की जांच अब उच्च अधिकारियों के स्तर पर चल रही है और जल्द निर्णय की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
