अंचलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हुआ आमरण अनशन

प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गंगा कटाव पीड़ितों ने वासगीत पर्चा की मांग को लेकर गुरूवार को अंचल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया.

By MANISH KUMAR | April 24, 2025 10:20 PM

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गंगा कटाव पीड़ितों ने वासगीत पर्चा की मांग को लेकर गुरूवार को अंचल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया हालांकि चार घंटे बाद अंचलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त हो गया. गुरूवार की सुबह अखिल भारतीय स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव सत्यम भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों गंगा कटाव पीड़ितों ने अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरु किया. बताते चलें कि चमथा तीन पंचायत के बांध पर विगत तीस वर्षों से गंगा कटाव पीड़ित अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. विगत दिनों बांध पर बसे सभी गंगा कटाव पीड़ितों को जल संसाधन विभाग के संवेदक द्वारा धमकी दी गयी कि बांध की मरम्मती की जाएगी इसलिए बांध खाली कर दिया जाय. जो लोग बांध से अपना झुग्गी झोपड़ी नहीं हटाएंगे, उनकी झोपड़ी बुल्डोजर चलाकर हटा दिया जाएगा.

सीओ ने कहा-किसी की भी झोंपड़ी नहीं तोड़ी जायेगी

वही आमरण अनशन पर बैठे रिया देवी, इन्द्रदेव सिंह, राजो सिंह, तनिक सिंह, वासुदेव सिंह,संतोष कुमार निषाद,राजेश कुमार सिंह,चन्देश्वर सिंह,इंदल कुमार सिंह,प्रेमलता देवी,दुलिया देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग विगत तीस वर्षों से चमथा तीन पंचायत स्थित बांध पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना तथा अपने परिवार का जीवन बसर कर रहे हैं. हमलोगों के पास न तो जमीन है और न ही पैसा है जिससे हम अपना जमीन खरीद कर झोपड़ी बनाकर रह सके. अनशन पर बैठे पीड़ित लोगो से सीओ प्रीतम गौतम ने कहा कि जल संसाधन विभाग के द्वारा किसी की झोपड़ी नहीं तोड़ा जाएगा, और आगामी तीस अप्रैल तक चमथा तीन पंचायत के बांध पर पहुंचकर जो लोग पर्चा से बचे हुए है वैसे भूमिहीन परिवार है को जल्द पर्चा दिया जायगा. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी,विकास शील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष दुलारचंद्र सहनी,प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव समेत भूमिहीन मीना देवी,गौरी देवी,शिरोमणि देवी,केदार सिंह,सुबोध सिंह,सत्यनारायण साह,नवल महतो,मनोज महतो,उषा देवी,सुधा कुमारी,विनोद सिंह,विमला देवी,तारा देवी,सुदामा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है