कक्षा संचालन में लापरवाही पर एचएम का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश
तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत बरौनी एक पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय केलावाड़ी तेघड़ा में कक्षा संचालन एवं विद्यालय व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया है.
तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत बरौनी एक पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय केलावाड़ी तेघड़ा में कक्षा संचालन एवं विद्यालय व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक दिसंबर 2025 माह का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया है. जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय एवं कक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण शिक्षक वर्ग संचालन के बजाय आपस में बैठकर समय व्यतीत करते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके आलोक में जारी पत्र में प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि पत्र निर्गत होने की तिथि से दो दिनों के भीतर पूर्ण साक्ष्य के साथ अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. साथ ही विद्यालय एवं कक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुदृढ़ करने का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण एवं व्यवस्था में सुधार होने तक दिसंबर 2025 माह का वेतन स्थगित रहेगा. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप है और अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी कक्षा संचालन को लेकर सतर्क रहने का संदेश गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
