पशुपालकों की आय बढ़ाने को सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री
प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत अंतर्गत बड़हारा ठाकुरबाड़ी परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर एवं पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वीरपुर. प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत अंतर्गत बड़हारा ठाकुरबाड़ी परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर एवं पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने और पशुधन को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मंत्री ने बताया कि पशुओं में बांझपन की समस्या से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है. जिसे दूर करने में ऐसे शिविर कारगर हैं. उन्होंने कहा किसान भाइयों के लिए पशुपालन मुख्य जीवकोपार्जन का संसाधन है. इसलिए पशुओं को अपने बच्चों की तरह देख भाल और सुरक्षित रखें तो आमदनी में और बढ़ोतरी होगी. जिससे किसान भाई आत्मनिर्भर हो सक्ते हैं. उन्होंने एक प्रशन के जवाब में कहा कि किसान भाइयों को चाहिए कि वे अपने अपने पशुओं का भी जीवन बीमा कराएं जिससे नुकसान से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा किसानों के द्वारा उत्पादित दूध के दाम, गुणवत्ता और एसएनएफ पर भी विचार किया जा रहा है .मौके पर गाय एवं भैंस का निःशुल्क इलाज एवं दवा भी वितरण किया गया.वही मंत्री को विभाग द्वारा चांदी की गाय, बछड़ा एवं आंग वस्त्र के साथ मोमेंटो से सम्मानित किया गया. शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम ने गाय-भैंस सहित अन्य पशुओं की निःशुल्क जांच कर उपचार किया तथा दवाओं का वितरण किया. साथ ही पशुपालकों को टीकाकरण, पोषण, कृत्रिम गर्भाधान व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर जिला जिला पशुपालन पदाधिकारी राकेश कुमार कुमुद , अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ गिरीश कुमार सिन्हा , अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर गिरीश कुमार सिन्हा ,बरौनी के पशुपालन पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार डॉ बैद्यनाथ, डॉ विनीत मनीष आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन टीभीओ डॉ अनुपम कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख स्मिता कुमारी ,उप प्रमुख सुबोध पासवान ,भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीरज कुमार, दुग्ध समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार ,सचिव लक्ष्मण महतों,वार्ड सदस्य ललन कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
