पुराना ब्लाॅक के पास बुलडोजर चलाकर हटाया गया अतिक्रमण
तेघड़ा नगर परिषद में गुरूवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहा.
तेघड़ा. तेघड़ा नगर परिषद में गुरूवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहा. गुरुवार की सुबह 11 बजे से तेघड़ा प्रखंड कार्यालय से शुरू किया गया. और देर शाम तक पुराना ब्लाक के पास तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान तेघड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रेशु कुमारी, नगर प्रबंधक प्रीती जोशी सहित दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान और नगर परिषद के कर संग्राहक रोशन कुमार सिंह, अजय कुमार राय, मुकेश सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. अतिक्रमण अभियान हटाने के दौरान स्थानीय लोग और पदाधिकारी के बीच कई बार नोक-झोंक भी हुई. जिसे मौजूद पदाधिकारी और पुलिस बल की तत्परता से शांत किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है अतिक्रमण हटाने में एकरूपता नहीं बरती जा रही है. सड़क के किनारे लगाए पान की गुमटी और चाय दुकानदार की झोपड़ी को जमीनदोज किया जा रहा है वहीं पक्के मकान में बड़े-बड़े दुकानदारों को समय दिया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान छोटे-छोटे गुमटी और झोपड़ी में खोले हुए दुकानदार पदाधिकारी और पुलिस बल के सामने रोजी-रोटी का हवाला देते हुए दया करने की भीख मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन स्थल पर मौजूद पदाधिकारी के द्वारा गरीब लोगों की अनदेखी करते हुए पूंजीपतियों पर मेहरबानी दिखाई जा रही है. अतिक्रमण हटाने को लेकर तेघड़ा बाजार में सुबह से ही अफरा तफरी का माहौल देखा गया. वहीं कुछ दुकानदार स्वयं से ही अतिक्रमित भूमि को खाली करते दिखाई दिए. तेघड़ा बाजार में छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ बड़े-बड़े पूंजीपति भी सरकारी भूमि का अतिक्रमण किए हुए हैं और अतिक्रमण हटाने के दौरान यही लोग सबसे ज्यादा अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए दिखाई दिए. जिसके कारण कई जगहों पर पदाधिकारी को छोटे-छोटे दुकानदारों से शिकायत सुनने पर बेबस होना पड़ा. फुटकर विक्रेता सहित छोटे दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि पान की गुमटी और झोपड़ी को जमीनदोज किया जा रहा है वही पूंजीपतियों पर मेहरबानी क्यों. स्थानीय निवासी विनोद पोद्दार, विनोद मिश्रा उर्फ गोरे बाबा, मुकेश मिश्रा एवं पप्पू कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से मांग किया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान छोटे-छोटे दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए स्थाई जगह की व्यवस्था भी करें. क्योंकि छोटे-छोटे दुकानदारों के परिवारों का भरण पोषण का यही एकमात्र जरिया है. कई फुटकर दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया अतिक्रमण हटाने का कार्य शुक्रवार की भी सुबह भी 11 से शुरू की जाएगी. वहीं लोगों की शिकायत पर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा तेघड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों को 24 घंटे का समय दिया जा रहा है इसकी जानकारी प्राप्त हुई है जो गलत है. इस मामले को संज्ञान में लेकर अगले दिन से अतिक्रमण हटाओ अभियान में एकरूपता बरती जाएगी. किसी भी लोगों को अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. क्योंकि अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत 11 दिसंबर से तेघड़ा में शुरू की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
