डीएम ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का दिया निर्देश

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

By MANISH KUMAR | December 31, 2025 9:13 PM

बखरी. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.इसके बाद जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें आम लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन डीएम को दिया गया.डीएम ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को आवेदनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.इस दौरान डीएम ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया.इसके बाद सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई.डीएम ने सामाजिक सुरक्षा योजनाएं,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन,स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस,शिक्षा, आदि योजनाओं की समीक्षा की.वही जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,दिव्यांगता पेंशन, बिजली बिल में अनियमितता,नल-जल योजना सहित राशन कार्ड से जुड़े कई मामले सामने आये.करीब तीन घंटे तक चली कार्यवाही में स्वयं जिला पदाधिकारी ने सारी शिकायतें सुनीं तथा मौके पर उपस्थित अधिकारी को इसके निबटारे का निर्देश दिया.कहा कि इस तरह से लोगों की शिकायतें सुनने और उसके निबटारे का काम आगे भी चलता रहेगा. डीएम ने सभी शिकायतों को धैर्य के साथ सुनते हुए कहा कि प्रशासन आपके लिए है और प्रशासन आपकी हर समस्या के प्रति संवेदनशील है.आपकी जो भी समस्या है उसे प्रशासन के समक्ष बेहिचक कहिए हम उसके निबटारे के लिए पूरा प्रयास करेंगे.उन्होंने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से कहा जनता की समस्या के समाधान के प्रयास में लग जाये.इस अवसर पर आम लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लेकर उस पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.जबकि जनप्रतिनिधियों ने बैरवा घाट पर पुल निर्माण कराने,पीएचसी को सीएचसी में परिवर्तन करने सहित विकास कार्य करने की मांग किया है. इससे पहले डीएम का काफिला प्रखंड पहुंचते ही एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,बीडीओ कुमार मुकेश,मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा,प्रमुख शिवचंद्र पासवान,उपप्रमुख रूबी देवी कुशवाहा आदि ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी,एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी,नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी,बीपीआरओ कुमार सानू,पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद,बीसीओ मेराज आलम,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा पीयूष कुमार,जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव,मुखिया जनार्दन यादव, योगेंद्र राय,नंदकिशोर तांती,पैक्स अध्यक्ष घाघरा बलराम सिंह कुशवाहा,पंकज कुमार,अनिल यादव,प्रमोद कुमार कुशवाहा,वार्ड पार्षद मधुसूदन महतों,उमेश पाठक,पंसस चंदन कुमार,पिंकी देवी,विद्यानंद ठाकुर सहित जिला व प्रखंड के सभी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है