बखरी में एक जून को यूथ फेडरेशन का होगा जिला सम्मेलन

बखरी में आगामी एक जून को यूथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

By MANISH KUMAR | April 29, 2025 10:19 PM

बखरी. बखरी में आगामी एक जून को यूथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.इस निमित मंगलवार को स्थानीय सूर्यनारायण भवन में बैठक आयोजित किये गये. बैठक में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने यूथ फेडरेशन के स्वागत समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहलगांव में आतंकवादियों ने जघन्य अपराध किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय वो कम होगा. उन्होंने दोषी आतंकवादी को खोज कर सरकार सख्त से सख्त करवाई करे. वहीं बखरी में आहूत नौजवान संघ के जिला सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना में विश्वास करनेवालों नौजवानों का बखरी में जमावड़ा लगे. इस सम्मेलन में नौजवान यूथ फेडरेशन के इतिहास को जानेंगें. जबकि विधयक सूर्यकांत पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन बखरी में होगा.इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है.यह अच्छी बात है,यहां बेहतर ढंग से सम्मेलन संपन्न होगा,चूंकि हम भी यूथ फेडेरेशन का जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शम्भू देवा ने कहा कि बखरी में आयोजित जिला सम्मेलन में यूथ के राष्ट्रीय नेता सुखविंदर सिंह महेश्वरी एवं यूथ के राष्ट्रीय नेत्री अमृता पाठक सभा को सम्बोधित करेंगें. एआइएसएफ़ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि बखरी में यूथ फेडरेशन पूर्व से सक्रिय रहा है. आज भी सशक्त संगठन है,इसलिए जिला सम्मेलन सफल होगा. बेगूसराय के यूथ लीडर अभिनव अकेला ने कहा साम्प्रदायिक संगठन युवाओं को गुमराह करता है,जबकि यूथ फेडेरेशन नौजवानों को शिक्षा, रोजगार, अधिकार के लिये संघर्ष का रास्ता दिखाता है. नौजवान संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में आयोजित जिला सम्मेलन हेतु गठित स्वागत समिति का संयोजक जितेन्द्र जीतू द्वारा कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 01 जून को बखरी में एक दिवसीय अखिल भारतीय नौजवान संघ का जिला सम्मेलन स्व.संजीव चौधरी (पिढौली वाला) नगर बखरी में होगा .सम्मेलन से पूर्व 15 मई तक सभी पंचायत में सदस्यता करते हुए पंचायत सम्मेलन करते हुए सदस्यता की समीक्षा हेतु पांच मई को पुनः बैठक किया जायेगा. बैठक में यूथ नेता मो शबाब, ऋषिकांत, सुमित सिंह, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, संजय महतो, पवन मालाकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है