गढ़पुरा स्टेशन का जर्जर पहुंच पथ बना जानलेवा
गढ़पुरा रेलवे स्टेशन का पहुंच पथ पुरी तरह से जर्जर हो चुका है.
गढ़पुरा. गढ़पुरा रेलवे स्टेशन का पहुंच पथ पुरी तरह से जर्जर हो चुका है. रेल यात्री संघ के सदस्य सुशील कुमार सिंघानिया ने बताया कि स्टेशन का पहुंच पथ अब पुरी तरह बर्बाद हो चुका है. उन्होंने बताया कि सड़क अब सड़क नही रह गया है. इस सड़क में बना बड़ा बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए जानलेवा होते जा रही है बावजूद रेलवे विभाग किसी तरह ध्यान नही दे रहा है.बताते चलें कि गढ़पुरा स्टेशन जाने के लिए कौड़ा, कुम्हारसों एवं गढ़पुरा तीन तरफ से पहुंच पथ बना हुआ है लेकिन अब यह सड़क नही सिर्फ पगडंडी बना पड़ा है. खासकर कुम्हारसों एवं कौड़ा जाने बाली सड़क वहां के किसानों के लिए एक मात्र रास्ता है जिस रास्ते से किसान अपना फसल ढ़ोते हैं लेकिन यहां सड़क की स्थिति इतनी खराब है की बर्षा होने पर मोटर साइकिल निकलना भी मुश्किल हो जा रहा है. रेल यात्री संघ के मो हासिम, ग्रामीण नवीन झा, धर्मनारायण झा, पवन झा समेत अन्य लोगों ने रेलवे से इस लम्बे समय से जर्जर पहुंच पथ को अविलम्ब बनवाने की मांग की है. जिससे राहगीरों को परेशानी नही हो और राहगीर दुर्घटना से बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
