बैठक में छाई को तिरपाल या प्लास्टिक से ढककर ट्रक को आवागमन करने का लिया गया निर्णय

हाइवा ट्रक से हो रही ओवरलोडेड छाई की ढुलाई की वजह से आवागमन के दौरान सड़क पर छाई गिरने से बाइक व साइकिल चालको को आवागमन के दौरान उड़कर छाई आंख में पड़ने से चालकों को संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क हादसे होने के साथ-साथ सड़क पर गिरे छाई से बाइक चालकों को फिसल कर गिरने का भय बना हुआ रहता है.

By MANISH KUMAR | November 21, 2025 8:39 PM

बीहट. हाइवा ट्रक से हो रही ओवरलोडेड छाई की ढुलाई की वजह से आवागमन के दौरान सड़क पर छाई गिरने से बाइक व साइकिल चालको को आवागमन के दौरान उड़कर छाई आंख में पड़ने से चालकों को संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क हादसे होने के साथ-साथ सड़क पर गिरे छाई से बाइक चालकों को फिसल कर गिरने का भय बना हुआ रहता है. जिसके कारण लोगों का आक्रोश दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन के बीच बैठक हुई. बैठक में बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार,एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार सहित एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी और छाई ढ़ोनेवाले वेंडर सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसमें हाइवा सहित अन्य ढ़ोने वाले वाहनों में अंडर लोड छाई भरने, छाई को तिरपाल या प्लास्टिक से ढांकने के बाद छाई भरे ट्रक को आवागमन करने तथा सड़क पर पानी का छिड़काव करने की बातें कही गई है.वही एनटीपीसी के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही चकिया थाना से थर्मल उपनगरी होते हुए एनटीपीसी व हर्ल के दीवार से पूरब चकबल्ली दियारा गुप्ता बांध तक सड़क निर्माण पूरा हो जाएगा,इसके बाद बीहट बाजार से होकर छाई लदे ट्रक का आवागमन बंद हो जाएगा. विदित हो कि नेशनल हाइवे 31 सड़क पर एक सप्ताह के भीतर ही सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. सड़क हादसे में जान गवाए लोगों के परिजनों के अनुसार हादसा का मुख्य वजह सड़क पर छाई उड़ना बताया गया. विदित हो कि अभी भी चकिया में निर्माणाधीन आरओबी व उसके दोनों ओर एप्रोच पथ सड़क से सटे सर्विसलेंन सड़क पर छाई गिरा हुआ है जो वाहनों को चलने के दौरान उड़ता रहता है जो बाइक व साइकिल चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है