छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने छिनतई का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

By MANISH KUMAR | December 20, 2025 9:44 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने छिनतई का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी 25 वर्षीय बिट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है. उक्त घायल ने बताया कि निजी काम से बछवाड़ा बाजार आया था,काम के उपरांत देर रात अपने घर दुलारपुर वापस लौट रहा था, जैसे ही गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप पहुंचा कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रोक दिया और छिनतई करने लगा. पीड़ित ने बताया कि मेरा मोबाइल,रुपया जबरदस्ती छिनने लगा. उक्त अपराधियों का जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जो मेरे सर पर लगी और हम वहीं सड़क पर ही गिर गये.जिसके बाद मौका देखकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया.गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जमा हुए और उन्होंने इलाज के लिए बगल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करते हुए समुचित इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया. घायल के परिजन दिलखुश कुमार ने बताया कि इलाके में लगातार इस तरह के वारदात स्मैकर सेवन करने वाले नशेरी करते हैं. इसके बावजूद पुलिस मामले पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है और आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि छिनतई और गोलीबारी का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है