छठ पर्व को लेकर नगर प्रशासन ने घाटों का किया निरीक्षण
आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है.
बलिया. आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. जिसको लेकर गुरुवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनीषा कुमारी के द्वारा संबंधित घाटों के वार्ड पार्षद के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संबंधित घाटों के वार्ड पार्षद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सहित उपमुख्य पार्षद प्रतिनीधि भी मौजूद थे. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनीषा कुमारी ने बताया कि छठ की तैयारी को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें चमडि़या मैदान, सनहा-गोदरगामा बांध के चेचियाही ढाब, परबल टोला, बलिया बाजार स्थित जिला परिषद पोखर, धर्मशाला पोखर एवं बड़ी बलिया के गाछी टोला व एनएच- 31 स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास के घाटों का गहन निरीक्षण किया गया. जिसमें परबल टोला चाट को प्रतिबंधित घाट घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. पोखर को ब्लीचिंग एवं अन्य कीटनाशक दवा डालकर क्लीन किया जायेगा. जहां-जहां कच्चे घाट हैं वहां कच्ची सीढी़ का निर्माण, सभी घाटों पर रोशनी की व्यवस्था, वॉच टावर, चलंत शौचालय, घाटों की ओर जाने वाले पहुंच पथ की मरम्मती, काफी भीड़ भार वाले छठ घाट पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, गहरे पानी वाले घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ विभिन्न गहरे पानी वाले पोखर एवं नदी घाट पर गोताखोर की व्यवस्था कराई जायेगी. घाटों का निरीक्षण के दौरान उपमुख्य पार्षद प्रतिनीधि अरविंद कुमार यादव, छठ पूजा समिति के राजकुमार प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, गौरव कुमार, टैक्स दारोगा मनोज कुमार सिंह सहित कई नगर कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
