बरौनी रिफाइनरी में केंद्रीय मंत्री ने की परियोजना की प्रगति की समीक्षा

भारत सरकार के केंद्रीय वस्त्र मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने रिफाइनरी का दौरा कर रिफाइनरी में चल रही बीआर-09 परियोजना की समीक्षा की.

By MANISH KUMAR | April 22, 2025 10:20 PM

बेगूसराय. भारत सरकार के केंद्रीय वस्त्र मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने रिफाइनरी का दौरा कर रिफाइनरी में चल रही बीआर-09 परियोजना की समीक्षा की. मंत्री ने कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, वरिष्ठ अधिकारियों एवं परियोजना टीम की उपस्थिति में बीआर-09 मेगा परियोजना की विस्तृत समीक्षा की और विभिन्न परियोजना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधकगण, कमाण्डेंट, केऔसुब इकाई आईओसी बरौनी अनिल ढौंडियाल, आईओसीएल पाइपलाइन, मार्केटिंग विभाग एवं बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारिगण भी उपस्थित रहे. बीआर-09 परियोजना, बरौनी रिफाइनरी की प्रसंस्करण क्षमता को 6 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 9 एमएमटीपीए करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

परियोजना को समय पर पूरा करने के महत्व पर दिया जोर

मंत्री ने इस परियोजना को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने को एक सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और परियोजना को समय पर पूर्ण करने के महत्व पर बल दिया. जिससे इसके लाभ राज्य और देश तक प्रभावी रूप से पहुंच सकें. इस परियोजना के माध्यम से लगभग 66 मिलियन मानव-घंटों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को भी व्यापक लाभ प्राप्त हुआ है. मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन एवं अधिकारियों को समय पर परियोजना की सफल कमीशनिंग कर बीआर-09 संचालन प्रारंभकरने के लिए प्रोत्साहित किया. मंत्री ने विशेष रूप से पॉलीप्रोपलीन यूनिट की परिकल्पना और स्थापना को बिहार के औद्योगिक इतिहास में मील का पत्थर बताया. यह इकाई राज्य की पहली पॉलीप्रोपलीन विनिर्माण इकाई होगी, जो स्थानीय उद्योगों, रोजगार और लघु/मध्यम उद्यमों के माध्यम से राज्य के आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को गति मिलेगी. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा बरौनी रिफाइनरी न केवल राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, बल्कि बिहार की औद्योगिक संरचना को बदलने की दिशा में भी अग्रसर है. बीआर-09 के अंतर्गत पॉलीप्रोपलीन यूनिट जैसी परियोजनाएं आने वाले समय में इस क्षेत्र को आत्मनिर्भरता और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करेंगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने रिफाइनरी द्वारा आस पास के जिलों में सीएसआर गतिविधियाु संचालित करने के लिए भी सराहना व्यक्त की. जिनमें गावों में सोलर हाई मास्ट लाइट्स, आरओ संयंत्र, छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वास्थ्य शिविर, टीबी रोगियों के लिए पोषण सहयोग, एवं डिजिटल हेल्थ एटीएम जैसी कई कदम शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी की कॉरपारेट संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने मंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि बरौनी रिफाइनरी अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरते हुए, गुणवत्ता, सुरक्षा एवं नवाचार के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है