फंदे से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत महिला कॉलेज के पीछे एक कमरे से युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.

By MANISH KUMAR | January 9, 2026 9:46 PM

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत महिला कॉलेज के पीछे एक कमरे से युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. युवती की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर निवासी अशोक रजक की 18 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त युवती इंटर की छात्रा थी जो महिला कॉलेज के पीछे किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अचानक आज उसका शव उसके कमीे से सुसाइड किया हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में परिजन कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है