वीरपुर में पिकअप से युवक का शव बरामद, गले में मिला फंदे का निशान

थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप शुक्रवार की शाम लगभग साढे चार बजे पुलिस ने पिकअप पर लादकर ले जा रहे एक युवक के शव को बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | December 30, 2025 9:41 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप शुक्रवार की शाम लगभग साढे चार बजे पुलिस ने पिकअप पर लादकर ले जा रहे एक युवक के शव को बरामद किया है. उक्त शव भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के टाड़ी गांव निवासी जगन्नाथ महतो का पुत्र जितेंद्र कुमार का था. क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस संबंध में पिकेट प्रभारी मो अकरम खान ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टाड़ी गांव से एक युवक का शव पिकअप वैन पर लादकर कुछ ग्रामीणों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहा है. इसी सूचना सत्यापन को लेकर पहुंची पुलिस ने प्रखंड कार्यालय चौक के पास से गाड़ी को रोककर शव की तलाशी ली. इस दौरान मृतक युवक के गले में फंदे का एक निशान मिला.जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है,कि गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि वह गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. वह घर का इकलौता चिराग था.घटना के बाद मृतक की मां व पिता का रो-रोकर बुरा हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही सरल स्वभाव का था. हालांकि यह घटना क्यों हुई और कैसे हुई इसका अता-पता नहीं चल सका है. इस दौरान पिकेट प्रभारी मो अकरम खान के साथ वीरपुर थाने के एसआई ऋषिकेश भारद्वाज अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है