साहेबपुरकमाल में खेत से युवक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के चौकी गांव के समीप पुलिस ने खेत में एक युवक का शव बरामद किया.

By MANISH KUMAR | December 27, 2025 10:11 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चौकी गांव के समीप पुलिस ने खेत में एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान चौकी 10 नंबर वार्ड निवासी शंकर यादव का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णचंद पल्लव के रूप में हुई है. मौके पर बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी,एसएचओ सिंटू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया. परिजनों ने बताया कि पल्लव का कुछ वर्ष पहले ट्रेन से गिरने के कारण मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहता था. इस कारण बराबर वह कहीं निकल जाता था और देर से घर वापस आता था. शुक्रवार की शाम भी वह किसी बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला और रात भर घर वापस नहीं आया. शनिवार को खेत में उसे मृत पाया गया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है