फुलवड़िया में झाड़ी से ओडिशा के युवक का शव बरामद
गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत 07 बी अंबे सिनेमा गुमटी के पास रेलवे मछली पोखर के नजदीक सड़क के बगल में झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया.
बरौनी. गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत 07 बी अंबे सिनेमा गुमटी के पास रेलवे मछली पोखर के नजदीक सड़क के बगल में झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया. घटनास्थल पर तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारों के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों की नजर झाड़ी में अचेता अवस्था में पड़ी शव पर पड़ी. लोगों ने घटना का सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद डीएसपी की उपस्थिति में एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. जो घटनास्थल पर मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी देखी गई. घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि मृतक युवक के पाॅकेट से एक डायरी बरामद किया गया है. जिसमें अंकित नंबर पर फोन करने पर एक ने अपने मामा के रूप में मृतक की पहचान की है. मृतक ओडिशा राज्य का बताया जा रहा है. युवक काम करने के लिए किसी के साथ यहां आया था. लेकिन किसके साथ कब और क्यों आया. जबतक परिजन नहीं पहुंचेगे कुछ बताना संभव नहीं है. फुलवड़िया पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं घटना को लेकर आसपास के लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. लोगों के अनुसार यह सड़क इलाके का व्यस्ततम सड़क में है. किस हालत में कब कैसे युवक की मौत हुई जांच के विषय है. लोगों ने कहा कंबल से लिपटा शव सड़क के किनारे झाड़ी में गिरा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
