तेघड़ा पुलिस ने अधेड़ का शव किया बरामद

घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग छह बजे सूचना मिली की बरौनी फ्लेग 10 नंबर गुमती के पास एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली.

By AMLESH PRASAD | May 12, 2025 10:27 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग छह बजे सूचना मिली की बरौनी फ्लेग 10 नंबर गुमती के पास एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली. घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. तेघड़ा पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शव की पहचान को लेकर प्रयासरत है. लोगों ने आशंका जताया है कि अज्ञात अधेड़ किसी ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे ट्रेक के बगल में गिर गया. जिसकी सूचना तेघड़ा पुलिस एवं रेल पुलिस को दिया गया. रेल पुलिस ने अपने क्षेत्र का मामला नहीं बताया जिसके बाद तेघड़ा पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. बच्ची को गोली मारकर किया घायल मजदूरी करने से किया मना, तो दिया घटना को अंजाम मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत दो महाजी निवासी कैलाश मिश्र की छह वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. परिजन घायल अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है. इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया की हमें जानकारी मिली है कि जख्मी के पिता कैलाश यादव अपने घर के पीछे किसी ग्रामीण का मजदूरी पर भूसा भर रहे थे. उसी दौरान गांव का एक युवक आया और भूसा भरने से मना कर दिया. जिससे दोनों में कहा सुनी हो गयी और देखते ही देखते गोली चला दिया. जिससे बच्ची को गोली लग गयी. उन्होंने बताया कि जख्मी का इलाज जारी है. फर्द बयान आने पर आवश्यक करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है