अर्धनिर्मित मकान में फंदे से लटका मिला राजमिस्त्री का शव, परिजनों में मातम

शनिवार को मंसूरचक थाने के समसा पंचायत एक पंचायत के वार्ड संख्या-3 स्थित सोहिलवाड़ा गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में राजमिस्त्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.

मंसूरचक. शनिवार को मंसूरचक थाने के समसा पंचायत एक पंचायत के वार्ड संख्या-3 स्थित सोहिलवाड़ा गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में राजमिस्त्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. शव की सूचना पर परिजन एवं आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान सीमावर्ती क्षेत्र समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के रामप्रताप दास के 36 वर्षीय पुत्र राजमिस्त्री संजीत कुमार दास के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजमिस्त्री संजीत कुमार दास सोहिलवाड़ा बांध के किनारे चकबिदुलिया निवासी अनिल साह का मकान बनाने का ठेका लेकर स्वयं एवं अन्य राजमिस्त्री और मजदूरों के साथ काम भी किया करते थे. मृतक संजीत शुक्रवार को अपने घर से काम करने निकला, जो शनिवार की सुबह तक घर नहीं पहुंचा. परिवार वालों ने चिंता में रातभर जाग कर सुबह का इंतजार करते ही रह गये. इसके बाद मृतक के पुत्र अन्य अपने गांव के लोगों के साथ मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्यस्थल पर पहुंचे तथा निर्माणाधीन घर की छत पर चढ़ा, तो एसबेस्टसनुमा कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा. पिता को फांसी पर लटका देख रोने लगा तो आसपास के लोगों की भीड़ भी जुटने लगी. देखते ही क्षेत्र के लोगों का भी हुजूम उमड़ पड़ा. उक्त घटना को लेकर परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों के बीच संजय की स्थिति बनी हुई हैं कि मृतक संजीत कुमार दास की हत्या किसी ने कर दी है या फिर आत्महत्या किया यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटना की गहन जांच में जुटे हुए हैं. मृतक जिसका मकान बनाने का ठेका लिया था, वह व्यक्ति कोलकाता में रहता है, जो मृतक संजीत कुमार दास के ऊपर मकान निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी सौंप रखा था. खबर प्रेषण तक थानाध्यक्ष, डीएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर डटे रहे. आत्महत्या व हत्या की गुत्थी में पुलिस उलझी हुई है. पुलिस का कहना हुआ कि मृतक के परिजन की ओर से किसी प्रकार के आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >