10 दिनों से लापता बच्चे का शव ईख के खेत से बरामद
थाना क्षेत्र के सरौंजा निवासी राजा रजक के लापता 12 वर्षीय पुत्र भोला कुमार का शव शुक्रवार की संध्या लगभग पांच बजे मोहनपुर सरौंजा बहियार स्थित ईख के खेत से बरामद किया गया.
वीरपुर. थाना क्षेत्र के सरौंजा निवासी राजा रजक के लापता 12 वर्षीय पुत्र भोला कुमार का शव शुक्रवार की संध्या लगभग पांच बजे मोहनपुर सरौंजा बहियार स्थित ईख के खेत से बरामद किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, लापता भोला की मां ने वीरपुर थाना में आवेदन देते हुये 16 दिसंबर को ही उसके पुत्र को गायब कर देने का आरोप गांव के ही अमर तांती एवं प्रवीण कुमार पर लगाया था. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं एसआई ऋषिकेश भारद्वाज द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने कबूल किया कि भोला की पीट-पीट कर हत्या कर ईख के खेत में शव छुपा दिया है. एसआई ने आरोपी की निशानदेही पर बहियार स्थित एक सघन ईख के खेत से शव को बरामद किया. शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस द्वारा देर संध्या शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
